मोतिहारी में राम जानकी मठ से बहुमूल्य मूर्त्ति की चोरी

WhatsApp Channel Join Now
मोतिहारी में राम जानकी मठ से बहुमूल्य मूर्त्ति की चोरी


पूर्वी चंपारण,29अक्टूबर(हि.स.)।जिले बंजरिया थाना क्षेत्र के बथना गांव स्थित श्रीराम जानकी मठ परिसर से अज्ञात चोरों ने राम सीता लक्ष्मण और कृष्ण की मूर्ति को चुरा लिया है। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार राम सीता लक्ष्मण और कृष्ण भगवान की अष्टधातु की मूर्ति आज से 60 वर्ष पूर्व स्थापित किये गये थे।जिसकी कीमत लगभग 10 से 15 लाख रुपया के आस पास होगी।

बताया जा रहा है,कि चोरो ने शनिवार को देर रात इस घटना को अंजाम दिया है।जिसमे मठ परिसर में स्थापित चार अष्ट धातु की मूर्ति के साथ एक घंटी व एक बड़ा घंटा सहित अन्य साम्रगी को चुरा ले गये।घटना की जानकारी रविवार को सुबह तब मिली जब ग्रामीण मंदिर में पूजा करने गये तो वहां स्थापित सभी मूर्ति गायब थे।वही ग्रामीणों द्धारा इसकी सूचना बंजरिया पुलिस को दिये जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन करने में जुटी हुई है।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story