मोतिहारी पुलिस ने हथियार एवं मादक पदार्थ के साथ चार शातिर अपराधियों को किया गिरफ्तार


-लूट की बना रहे थे योजना
मोतिहारी,18 मार्च(हि.स.)। जिला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। लूट की योजना बना रहे चार शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।जिनके पास से दो लोडेड कट्टा 9 एमएम की चार गोली,1 किलो 444 ग्राम मादक पदार्थ लूटे गये 2 मोटरसाइकिल बरामद किया गया है।इसकी जानकारी देते हुए एसपी कांतेश कुमार ने मिश्र ने बताया कि सूचना प्राप्त हुआ कि कई लूट कांडों के वांछित अपराधकर्मी शिव सहनी, दीपक चौबे, तासिर आलम, विपिन कुमार सहनी एवं अन्य अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिये हरसिद्धि थाना क्षेत्र के कोबया चौक के समीप एकत्रित हुये हैं।
सूचना मिलते ही आवश्यक कार्रवाई के लिए अरेराज डीएसपी रंजन कुमार के नेतृत्व में गोविंदगंज थानाध्यक्ष विजय कुमार,हरसिद्धि थानाध्यक्ष ज्वाला सिंह,संग्रामपुर थानाध्यक्ष गौतम कुमार,पुलिस पदाधिकारी महेन्द्र कुमार,विनीत कुमार व जिला सूचना इकाई के चिरंजीवी एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया।टीम ने त्वतरित कारवाई करते हुए हरसिद्धि के कोबया चौक के समीप छिपकर अपराधकर्मियों की गतिविधि पर नजर बनाये हुये थें। जैसे ही अपराधकर्मी कोबया चौक पर एकत्रित हुये गठित टीम के सदस्यों द्वारा अपराधकर्मियों की घेराबन्दी किया गया।पुलिस बल को देखकर अपराधकर्मी भागने का प्रयास करने लगें, जिन्हें टीम सदस्यों ने घेराबन्दी करते हुए देशी आग्नेयास्त्र, कारतुस एवं मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार अपराधियो की पहचान शिव सहनी पिता विश्वनाथ सहनी, ग्राम कोहबरवा,थाना गोविन्दगंज,दीपक चौबे पिता जितेन्द्र चौबे,ग्राम नवादा,चौबे टोला,थाना-गोविन्दगंज,तासीर आलम पिता रोजिद मियां, ग्राम अजगरी मस्जिदवा टोला, थाना-बंजरिया व विपिन कुमार सहनी पिता विमल सहनी,ग्राम फुरसतपुर बैरिया, थाना-मोतिहारी मुफ्फसिल के रूप मे हुई है।जिसमे शिव सहनी,तासीर आलम एवं विपिन सहनी पूर्व में जेल से जमानत पर निकले हैं।
इनकी गिरफ्तारी से गोविन्दगंज,सुगौली,कोटवा,हरसिद्धि, संग्रामपुर,केसरिया,डुमरियाघाट एवं गोपालगंज नगर थानाक्षेत्र में विगत 02 माह में हुई कई लूट कांडों का सफल उद्भेदन हुआ है।वही इनकी निशानदेही पर इनके अन्य साथियो की तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही हैं।
एसपी श्री मिश्र ने बताया कि गिरफ्तार सभी शातिर अपराधी है। जिसमे शिव सहनी पर आठ,दीपक चौबे पर नौ,तसीर आलम पर दो व विपिन सहनी पर एक कांड जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में पूर्व से दर्ज है।जिसमे ज्यादातर मामले लूट छिनतई व आर्म्स एक्ट कांड से जुड़े है।उन्होने बताया कि पुलिस टीम के इस उपलब्धि पर इन्हे पुरस्कृत किया जायेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।