मोतिहारी पुलिस ने 127 चोरी व गुम हुए मोबाइल फोन बरामद कर वास्तविक धारको को लौटाया

मोतिहारी पुलिस ने 127 चोरी व गुम हुए मोबाइल फोन बरामद कर वास्तविक धारको को लौटाया
WhatsApp Channel Join Now
मोतिहारी पुलिस ने 127 चोरी व गुम हुए मोबाइल फोन बरामद कर वास्तविक धारको को लौटाया


पूर्वी चंपारण,11 दिसबंर (हि.स.)। जिला पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत 127 लोगों के चेहरे पर खुशियां लौटाई है। पुलिस ने चोरी या गुम हुए 127 मोबाइल फोन जिसकी कीमत 25 लाख 40 हजार बताई जा रही है,उसे ढूंढ कर उसके वास्तविक स्वामी को सौंप दिया है। जिसमे वकील,पत्रकार,बैंक स्टाफ,छात्र व गृहणी सहित कई अन्य तबके के लोग शामिल हैं।

सोमवार को एसपी कांतेश कुमार मिश्र एवं एएसपी श्रीराज ने पुलिस सभागार कक्ष में समारोह पूर्ण माहौल के बीच उक्त मोबाइल धारकों को लौटाए है। बरामद मोबाइल में सबसे अधिक मुफस्सिल एवं हरसिद्धि थाना क्षेत्र से 12-12 मोबाइल फोन पुलिस ने ढूंढे है। मौके पर बताया गया है कि मोतिहारी पुलिस ने अब तक 6 चरण में चोरी या गुम हुए 607 मोबाइल फोन बरामद कर उनके वास्तविक धारकों को सौंपा है,जिसकी कुल कीमत एक करोड़ 25 लाख 40 हजार रुपये बताई जा रही है।

एसपी ने कहा है कि मोतिहारी पुलिस की यह मुहिम आगे भी जारी रहेगी। पुलिस टीम में टेक्निकल सेल के इंस्पेक्टर अभिनव दुबे,मुकेश कुमार,मनीष कुमार आदि शामिल थे। जिनके प्रयास का प्रतिफल रहा कि अब तक 600 से अधिक लोग मोबाइल फोन पाए हैं। पुलिस कप्तान ने बताया है कि मोबाइल ढूंढने में बेहतर काम करने वाले पदाधिकारियों को पुरस्कृत किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/गोविन्द

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story