मोतिहारी पुलिस के लिए उपलब्धियो भरा रहा साल 2023

मोतिहारी पुलिस के लिए उपलब्धियो भरा रहा साल 2023
WhatsApp Channel Join Now
मोतिहारी पुलिस के लिए उपलब्धियो भरा रहा साल 2023


-हत्या,लूट,रंगदारी सहित अन्य मामलों में 15 हजार 7 सौ 75 गिरफ्तार

-एके 47 व 6 वाकी-टाकी की हुई बरामदगी

नेपाली डकैतो का एनकांउटर व लूट की घटनाओं का हुआ सफल उदभेदन

पूर्वी चंपारण,27 दिसबंर(हि.स.)। जिला पुलिस के लिए वर्ष 2023 काफी सफलताओं से भरा माना जा रहा है। इस साल कई कुख्यात अपराधी की गिरफ्तारी के साथ एक एके 47 रायफल , एक चेकगनराज निर्मित पिस्टल , कारतूस व 6 वाकी टाकी के साथ कुख्यात कुणाल सिंह की गिरफ्तारी की गई। इसके अलावे नेपाली डकैत का एनकाउंटर,राष्ट्रीय स्तर के अपराधी की गिरफ्तारी काफी मात्रा में शराब की बरामद पुलिस की उपलब्धियों में शुमार हुई है।

पुलिस कप्तान कांतेश कुमार मिश्र द्वारा जारी रिपोर्ट में बताया गया है कि इस वर्ष हत्या में 301, लूट में 218 , डकैती में 34 , आर्म एक्ट में 205 , एनडीपीएस एक्ट में 137 एवं मध्य निषेध में 4966 लोग पकड़े गए हैं। अप्रैल माह में चकिया में आईसीआईसीआई बैंक से बड़ी लूट की घटना हुई , जिसमें शामिल सभी 9 अपराधी की गिरफ्तार कर लिए गए। वहीं जून माह में 26 तारीख को घोड़ासहन के पूरनाहिया में डकैती की योजना बनाते दो नेपाली डकैत पुलिस येनकाउंटर में ढेर कर दिए गए। बताया गया है कि पुलिस टीम को देखते हुए उक्त डकैतों ने बम व गोली से हमला कर दिया , जिसके जवाबी कार्रवाई के बाद दो नेपाली डकैत मार गिराए गए , वहीं कुछ घायल भी बताए गए। इसके अलावा 15 अक्टूबर 23 को रामगढ़वा में शिव शक्ति राइस मिल के मुंशी की गोली मारकर हत्या व लूट की घटना का सफल उद्वेदन कर लिया गया।

चकिया में संवेदक राजीव रंजन हत्याकांड के मुख्य अपराधी पुष्कर सिंह की गिरफ्तारी हुई। 23 अक्टूबर 23 को राष्ट्रीय स्तर का कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और विश्वजीत उर्फ विक्रम बरार गैंग के दो अपराधी रक्सौल सीमा पर पकड़े गए। वही चकिया में प्रतिबंधित संगठन पीएफआई का सचिव रियाज माहरूफ की गिरफ्तारी भी मोतीहारी पुलिस की बड़ी उपलब्धि रही। इसके अलावा पुलिस महानिदेशक पटना के निर्देश पर चलाया गया विशेष अभियान ऑपरेशन मुस्कान लोगों में खुशियां लेकर आया और इसके तहत 607 मोबाइल फोन ढूंढ निकाला गया।

पुलिस कप्तान ने बताया है कि आठ अंतरजिला चेक पोस्ट बनाने का प्रस्ताव पुलिस मुख्यालय को भेजा गया है। जिसमें डुमरियाघाट के अलावे पहाड़पुर के मटियारिया चौक , गोविंदगंज के बलहा , अरेराज के हरदिया चौक , ढाका के फुलवरिया व पकड़ीदयाल का शेखपुरा चौक शामिल है , जहा नाका बनाने का प्रस्ताव है। वही नगर थाना क्षेत्र में दो नए नाका , रक्सौल में एक एवं छतौनी के बड़ा बरियारपुर में एक नाका खोलकर इन क्षेत्रो में अपराध नियंत्रण का बेहतर प्रयास किया गया है। इसके अलावा शहर के मजिस्ट्रेट कॉलोनी में एक नाका का प्रस्ताव भेजा गया है। बताया गया है कि चिरैया के दीपही , घोड़ासहन के बालन चौक , बंजरिया के फुलवार व मुफस्सिल के ढेकहा में भी नाका खोलने का प्रस्ताव पुलिस मुख्यालय को भेजा गया है। इसके अलावा जिले में यातायात व साइबर थाने का खुलना भी काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद/प्रभात/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story