मोतिहारी जिला पुलिस के विशेष अभियान में 51 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार







-शीर्ष अपराध में शामिल अभियुक्तों के साथ हथियार व मादक पदार्थ भी हुए जब्त

मोतिहारी,19 मार्च(हि.स.)।पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्र के निर्देश पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चलाये गये विशेष अभियान में पुलिस ने 51 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।जिला पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों में हत्या के कांड में 01, हत्या के प्रयास में 06,आर्म्स एक्ट में 03,एनडीपीएस एक्ट में 02 महिला प्रताड़ना में 03,जैसे शीर्ष अपराध में शामिल है।

बताया गया कि इन गिरफ्तारियों से कुल 13 वारंट का निष्पादन किया गया है। साथ ही ऑपरेशन प्रहार के तहत गठित वज्र टीम द्वारा भी अपराध के मुख्य शीर्ष में कुल 15 गिरफ्तारियां की गयी।इस दौरान 02 देशी कट्टा,01 जिंदा कारतुस,39 किलो गांजा, 1 किलो 444 ग्राम चरस, 2 मोटरसाइकिल व 2 मोबाइल भी जब्त किये गये।जिला पुलिस द्धारा अपराध नियंत्रण एवं निवारण के लिए चलाये वाहन जाँच के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों लोगो से दण्डस्वरूप 12,500 रुपया शमन राशि की वसूली की गयी।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story