मोतिहारी पुलिस ने 8.9 किलो ग्रा0 प्रतिबंधित नशीले दवा के साथ तीन तस्करों को किया गिरफ्तार
मोतिहारी,18 मार्च(हि.स.)।पुलिस ने ढाका थाना क्षेत्र के आजाद चौक से प्रतिबंधित नशीले दवा के साथ तीन तस्करो को गिरफ्तार किया है।इसकी जानकारी देते एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने रविवार को बताया कि गुप्त सूचना मिली कि ढाका के आजाद चौक पर जय मातादी बस में कुछ लोग प्रतिबंधित नशीली दवा लेकर बैठे हुए हैं। सूचना मिलते ही सिकरहना डीएसपी राजेश कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गयी।
टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आजाद चौक पर खड़ी उक्त बस में छापेमारी किया।जिसमे तीन व्यक्तियों को एक काले रंग के बैग में रखे 8.9 किलोग्राम प्रतिबंधित नशीली दवा के साथ पकड़ा गया। जिनकी पहचान हज़रत अली पिता हत अली ग्राम एक.के दोरंगा बक्सा असम,मजरीन नेचा पति हजरत अली ग्राम एनके दोरंगा बक्सा असम व कृष्ण बिहार साह पिता राम एकबाल साह थाना पचपकड़ी जिला पूर्वी चम्पारण के रूप में हुई है।
पकड़े गये तीनों व्यक्तियों को बरामद प्रतिबंधित नशीला दवा के साथ गिरफ्तार कर थाना लाया गया।इनलोगो से पूछताछ व औषधी निरीक्षक द्धारा जांच में यह सामने आया कि यह प्रतिबंधित नशीली दवा है,जिसमें ट्रमाडोल मिला हुआ है।एसपी ने बताया कि इस संदर्भ में ढाका थाना में कांड दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।