मोतिहारी में मसाला व्यवसायी को अपराधियों ने गोली मारकर की हत्या,लूटे साढे छह लाख रुपये

WhatsApp Channel Join Now


मोतिहारी में मसाला व्यवसायी को अपराधियों ने गोली मारकर की हत्या,लूटे साढे छह लाख रुपये


मोतिहारी में मसाला व्यवसायी को अपराधियों ने गोली मारकर की हत्या,लूटे साढे छह लाख रुपये


मोतिहारी में मसाला व्यवसायी को अपराधियों ने गोली मारकर की हत्या,लूटे साढे छह लाख रुपये


मोतिहारी में मसाला व्यवसायी को अपराधियों ने गोली मारकर की हत्या,लूटे साढे छह लाख रुपये


मोतिहारी,16 मार्च(हि.स.)।जिले के घोड़ासहन बाजार में अपराधियों ने एक मसाला व्यवसायी को गोली मार कर हत्या कर दी।साथ ही लगभग साढे छह लाख रुपये लूट कर फरार हो गये।घटना गुरुवार देर शाम करीब सात बजे की है।जब व्यवसायी श्रीपुर रोड स्थित अपने दुकान से घर लौट रहे थे। बताया जा रहा है,कि गोली लगने के बाद युवा व्यवसायी श्यामनाथ साह को गंभीर स्थिति में मोतिहारी इलाज के लिए लाया जा रहा था,इसी दौरान रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

मृतक व्यवसायी श्यामनाथ प्रसाद श्रीपुर कस्वा गांव के गणेश साह का पुत्र बताये जा रहे है,जिनका घोड़ासहन के बड़ा बाजार क्षेत्र में पकही टोला स्थित श्रीपुर रोड में मिर्च हल्दी सहित अन्य मसाले की होल सेल दुकान है।रोज की भांति गुरुवार शाम दुकान बन्द कर वे बाईक से घर लौट रहे थे।जहां घात लगाये अपराधियों ने पैसे लूटने की नीयत से उन्हे गोली मार दिया,साथ ही साढे छह लाख रुपये लूटकर फरार हो गये।वही इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है,तो घोड़ासहन के व्यवसायियो में आक्रोश व्याप्त है।मृतक व्यवसायी को एक पुत्र व तीन पुत्रियां हैं। जिनमें सबसे बड़े पुत्र की उम्र लगभग 12 साल बतायी जा रही है।उक्त घटना के बाद पुलिस जांच में जुटी है।ऐसी आशंका जतायी जा रही है,कि घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी नेपाल की फरार हुए है।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश

Share this story