बाबा साहेब अम्बेदकर ने अपने विचारधारा से हाशिए पर खड़े लोगो का स्वाभिमान जगाया:विधानंद

बाबा साहेब अम्बेदकर ने अपने विचारधारा से हाशिए पर खड़े लोगो का स्वाभिमान जगाया:विधानंद
WhatsApp Channel Join Now
बाबा साहेब अम्बेदकर ने अपने विचारधारा से हाशिए पर खड़े लोगो का स्वाभिमान जगाया:विधानंद


पूर्वी चंपारण,14अप्रैल(हि.स.)। जिला मुख्यालय मोतिहारी शहर के अम्बेडकर भवन के प्रांगण में रविवार को बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई।समारोह की अध्यक्षता अनुसूचित जाति जनजाति संयुक्त संघर्ष मोर्चा के संयोजक पारसनाथ अम्बेडकर एवं संचालन किरण राम ने किया।

मौके पर उपस्थित राष्ट्रीय दलित मानवाधिकार अभियान के प्रदेश महासचिव विद्यानंद राम ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहब डॉ. अंबेडकर हमारे आदर्श है। उनकी अवदानो का न केवल भारत बल्कि कि पूरी दुनिया ऋणी है। उन्होंने अपने सर्वोत्तम विचारो से समाज के हाशिए पर खड़े लोगों के स्वाभिमान को जगाया।

उन्होने समाज को शिक्षित व संगठित बनाकर जातिवाद,छुआछूत व भेदभाव को खत्म कर समतामूलक समाज की स्थापना की मुहीम को गति दिया।समारोह को अधिवक्ता ओमप्रकाश राम, गोपाल कुमार, शिवजी पासवान,अधिवक्ता चन्द्रशेखर कुमार,अकिन्द्र राम,शिवशंकर राम, कुमार गौतम सहित मौके पर सैकड़ों की संख्या में महिला,पुरुष व बच्चे उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश

/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story