मोतिहारी में हाइवा-बैलगाड़ी की टक्कर,दो बैल समेत एक की मौत
पूर्वी चंपारण,22 दिसम्बर (हि.स)।जिले में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोतिहारी पकड़ीदयाल सड़क स्थित मसान चौक पर शुक्रवार को एक सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि इस घटना में दो बैल को भी अपनी जान गवांनी पड़ी। वही एक व्यक्ति गंभीर अवस्था में इलाजरत है।
पुलिस के मुताबिक सुबह घने कोहरे के बीच सड़क से गुजर रही बांस लदी बैल गाड़ी में हाइवा ने ठोकर मार दिया, जिसमें बैल गाड़ी पर सवार एक व्यक्ति और दो बैल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना से नाराज ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया।
सीओ, प्रभारी थानाध्यक्ष और जनप्रतिनिधियों के समझाने के बाद ग्रामीणों ने जाम को खत्म किया। मृतक की पहचान मच्छहां गांव के 50 वर्षीय हकीम प्रसाद के रूप में हुई है।वही जख्मी की पहचान उनके मजदूर अवधेश राम के रूप में हुई है। स्थानीय लोगो के अनुसार मृतक हकीम प्रसाद अन्य दिनों की भांति अपनी बैलगाड़ी से अपने मजदूर अवधेश राम के साथ बांस लेकर मोतिहारी शहर में बेचने जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे हाइवा ने बैलगाड़ी में टक्कर मार दी। ठोकर लगने के बाद हाइवा सड़क किनारे पलट गई और ड्राइवर फरार हो गया। दोनों बैल के साथ हकीम प्रसाद की भी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
मुफस्सिल थाना के प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचा। ग्रामीणों को समझाकर जाम हटाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हाइवा का ड्राइवर फरार है।
हिन्दुस्थान समाचार/आनंद/गोविन्द
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।