हिन्दुस्तान अवाम वाइस ऑर्गेनाइजेशन ने चयनित टॉप-10 छात्रों के बीच किया छात्रवृत्ति का वितरण
























मोतिहारी,19 मार्च(हि.स.)।जिले में सामाजिक संगठन हिन्दुस्तान अवाम वाइस एंड आर्गेनाइजेशन के द्धारा मैट्रिक के चयनित 10 छात्रों के बीच छात्रवृत्ति का वितरण किया।उक्त कार्यक्रम का आयोजन रविवार मोतिहारी डॉन कैंपस में किया गया।
इसकी जानकारी देते संगठन के अध्यक्ष समद आदिल ने देते हुए बताया कि संगठन हर वर्ष की छात्रवृत्ति योजना तहत 10 टाॅप चयनित छात्रों के बीच नि:शुल्क पढ़ाई के लिए छात्रवृत्ति किट व नगद राशि का वितरण करती है।जिसमे उन्हें शिक्षा प्राप्त करने के लिए छात्रों बुनियादी चीजे उपलब्ध हो सके।
संगठन लगातार चम्पारण के ग्रामीण परिवेश के छात्रों के शिक्षा के राह में आने वाली बाधाओं को दूर करने के लिए प्रयत्नशील है।मौके पर संगठन महासचिव शाहिद इकबाल, प्रशासन सचिव अदनान रहमत,मोतिहारी इकाई के अध्यक्ष मो नुरुजम्मां शाहिद, कोषाध्यक्ष माजीद अली, नवीन जायसवाल, असफाक आलम, मोहम्मद आलम सहित जिले के सभी इकाई के अधिकारी व सदस्यगण के साथ अतिथि के रूप में पत्रकार ओजैर अंजुम, अब्बास अली, अब्दुल समद, आरिफ अनस, काशीफ अंजुम, नसीम सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।