मोतिहारी में बस और हाइवा की टक्कर में डेढ दर्जन घायल,दो की हालत गंभीर
मोतिहारी,17 मार्च(हि.स.)। जिले के सुगौली थाना क्षेत्र के छेगराँहा गांव के समीप छपवा-मोतिहारी राष्ट्रीय उच्च पथ पर बस और हाइवा की जोरदार टक्कर में बस सवार करीब डेढ दर्जन लोग घायल हो गये,जिसमे एक महिला समेत दो की हालत गंभीर बनी हुई है।
बताया जा रहा है,कि रक्सौल से पटना जा रही जय माता दी बस ने सड़क पार कर रहे एक हाईवा में जोरदार टक्कर मार दिया। घटना शुक्रवार अपराह्न करीब चार बजे की बतायी जा रही है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि छेगराहा के समीप पत्थर लदी एक हाईवा सड़क को पार कर रही थी। जिसमे जय माता दी बस के ड्राइवर ने लापरवाही बरतते हुए हाईवा में टक्कर मार दी। वही घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे सुगौली थाना के एएसआई सीताराम दास ने बताया कि टक्कर में चालक समेत करीब डेढ़ दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।सभी घायलों का प्राथमिक उपचार कराया गया।जिसमे दो की स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हे बेहतर इलाज के लिए मोतिहारी भेज दिया गया।साथ ही पुलिस ने बताया कि बस और हाईवा को जप्त करते हुए अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।