मोतिहारी में अधिवक्ताओं ने किया मतदाता रैली का आयोजन
पूर्वी चंपारण,20 मई(हि.स.)। जिला अधिवक्ता विचार मंच के तत्वाधान में सोमवार को मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। मंच के जिलाध्यक्ष सह विशेष लोक अभियोजक पॉस्को कुमार शिवशंकर सिंह के नेतृत्व में निकली गयी मतदाता जागरूकता रैली न्यायालय परिसर में घूमकर लोगों को मतदान करने के प्रति जागरूक किया।
अधिवक्ताओं ने तख्ती पर लिखे वोट माई फ्यूचर, सारा काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो, पहले मतदान फिर जलपान आदि नारों के साथ आगामी 25 मई को होने वाले मतदान के प्रति जागरूक किया। मौके पर अधिवक्ताओं ने कहा कि मतदान का अधिकार हमें संविधान से मिला है। यह अधिकार सभी संवैधानिक अधिकारों से अधिक महत्वपूर्ण है। मतदान करना हम सभी का परम कर्तव्य है।
हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।