मोतिहारी में 17 नवंबर को होगा पूर्वी फेस्टिवल कार्यक्रम का आयोजन
-कई नामचीन व ख्याति प्राप्त कलाकार करेंगे शिरकत
पूर्वी चंपारण,15नवंबर(हि.स.)।जिला मुख्यालय मोतिहारी शहर के राजा बाजार स्थित बापू सभागार में अगामी 17 नवम्बर को पूर्वी फेस्टिवल कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
उक्त जानकारी बुधवार को गांधी संग्रहालय में एक प्रेस वार्ता के दौरान देते हुए आयोजन मंडल के संयोजक भाग्यनारायण चौधरी ने बताया कि इस कार्यक्रम में देश विदेश में ख्याति प्राप्त कलाकार हिस्सा लेगे।जो अपने अपने फन का प्रदर्शन दिन के 3.30 बजे से रात्रि 8.30 बजे तक करेंगे।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सह उदघाटनकर्ता पीपरा कोठी स्थित एस एस बी 71 के कमांडेंट प्रफुल्ल कुमार होंगे।
चौधरी ने बताया कि यह कार्यक्रम लोक आस्था के महान पर्व छठ के बीच लंदन की सांस्कृतिक संस्था कला सुधा के सौजन्य से किया जा रहा है। उन्होने बताया कि इस कार्यक्रम में महान कलाकार पंडित देवाशीष चक्रवर्ती, पंडित प्रेम कुमार, तेजस्विनी,दिगंबर वारणेकर,शनिश कुमार ज्ञावली, देवादित्य चक्रवर्ती, दुर्जय भौमिक, डा.पंकज कुमार, आदित्य दीप, पंकज राज, संदीपन मुखर्जी सहित अन्य शिरकत कर रहे है,जो अपने अपने कलाओं का प्रदर्शन करेंगे।
उल्लेखनीय है,कि इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जिले व राज्य के कई गणमान्य व्यक्तियों,कला प्रेमियों,अधिवक्ताओं, चिकित्सको, प्राध्यापको को आमंत्रण पत्र भेजा गया है।मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता नासिर खान,अशोक कुमार कुशवाहा,संजय सत्यार्थी,राजीव कुमार,संजीव कुमार , अभिलाष निगम,रंजीत गुप्ता मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।