मोतिहारी के सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने मतदाता जागरूकता को लेकर रेत पर बनाई कलाकृति
-मिथिला महोत्सव में सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र की कलाकृति बनी मुख्य आकर्षण
पूर्वी चंपारण,21 मार्च(हि.स.)। मशहूर सैंड आर्टिस्ट मोतिहारी निवासी मधुरेंद्र कुमार ने लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक बनाने को लेकर रेत पर मेरा पहला वोट देश के लिए का संदेश देते कलाकृति बनाया है। मिथिला के पावन धरती पर दो दिवसीय मिथिला महोत्सव सह बिहार दिवस के आयोजन अवसर पर मधुरेन्द्र कुमार ने यह कलाकृति मधुबनी जिला प्रशासन के सौजन्य से वाटसन स्कूल परिसर में बनाया है।
मुख्य मंच के ठीक सामने एक ट्रक बालू पर 10 फीट ऊंची मेरा पहला वोट देश के लिए स्लोगन के बनायी इस कलाकृति में भारत का नक्शा और देशहित में अपनी वोट देकर अपनी खुशी जाहिर करती महिला की मनमोहक कलाकृति उकेरी है। रेत से बनी यह कलाकृति मिथिला महोत्सव में आने वाले लोगो के बीच आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है। लोगो लगातार सेल्फी लेकर उसे सोशल मीडिया पर डाल रहे है। कलाकृति को लेकर मधुबनी डीएम अरविंद वर्मा मधुबनी सदर एसडीओ अश्वनी कुमार समेत सभी वरीय पदाधिकारियों और गणमान्य लोगों ने मधुरेंद्र की इस कला की प्रशंशा करते बधाई दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।