मोतिहारी बीएसएनल कार्यालय में लगी आग,लाखों की क्षति
पूर्वी चंपारण,21 जनवरी(हि.स.)। जिला मुख्यालय मोतिहारी शहर स्थित भारतीय संचार निगम लिमिटेड(बीएसएनएल) के कार्यालय में रविवार की शाम भीषण आग लगी।बताया गया कि पावर प्लांट में शार्ट सर्किट से लगी आग ने देखते ही देखते सब्सक्राइबर केबल के साथ पूरे पावर कनेक्शन को अपनी चपेट में ले लिया।मौके पर पहुंची फायर विग्रेड की दो दमकल गाड़ी आग पर काबू पाने को लेकर मशक्कत कर रही है।
सूचना पर पहुंचे बीएसएनएल वरीय अधिकारियों ने घटनास्थल का मुआयना कर बताया कि शाम करीब 5 बजे के आसपास शार्टसर्किट से आग लगी। जो देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। इसकी सूचना कर्मियों ने पुलिस व फायर ब्रिगेड को दिया। करीब दो घंटे से आग पर काबू पाने के लिए मशक्कत किया जा रहा है। समाचार लिखे जाने तक आग लगने से हुए नुकसान का आकलन नही किया जा सका है।
हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।