मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा बेतिया में वृक्षारोपण अभियान - अमानुल हक़
बेतिया, 05 जून (हि.स)। बिहार राज्य के पश्चिम चंपारण ज़िला मे स्थित विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा बेतिया में सड़क के किनारे सहित अन्य जगहों में वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। मौके पर दर्जनाधिक फलदार व छायादार पेड़ लगाये गये।
इस अवसर पर मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट के अधयक्ष डाक्टर अमानुल हक़ ने कहा कि वृक्ष के बिना मानव जीवन अधूरा है। क्योंकि पेड़ पौधे ही हमें आक्सीजन देने के साथ साथ जीवन के कई मोड़ पर मददगार होतें हैं। उन्होंने कहा कि हमलोग अपने दिनचर्या, आदतें और सोच में समझदारी का समावेश करके, छोटे छोटे यत्नों व प्रयत्नों से पर्यावरण में बड़ा सकारात्मक परिवर्तन लाकर पर्यावरण को बचाने में सहयोग करें। जिस प्रकार से पृथ्वी के प्राकृतिक संसाधनों का दोहन हो रहा है तो वो दिन दूर नहीं जब पृथ्वी रहने लायक नहीं रहेगी।
इसलिए आज विश्व पर्यावरण दिवस के दिन हम सब यह संकल्प लें कि पर्यावरण के संरक्षण के लिए हम एक पौधा अवश्य लगाएंगे। हम सब मिल कर प्लास्टिक कचरा मुक्त भारत भी बनायेंगे। वृक्षारोपण अभियान के तहत लोगों को पेड़ लगाने के लिए भी जागरूक किया गया। मौके पर दर्जनों लोग मौजूद रहें।
हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक /चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।