तीन बच्चों संग माँ ने खाया जहर, पांच वर्षीय बेटे की मौत

WhatsApp Channel Join Now
तीन बच्चों संग माँ ने खाया जहर, पांच वर्षीय बेटे की मौत


बक्सर, 14 जनवरी (हि.स.)। बिहार में। बक्रासर जिले के राजपुर थाना के रसेन गांव में बुधवार को जितेंद्र चौधरी की पत्नी रूबी देवी (30 वर्ष) ने अपने तीन बच्चों के साथ जहर खा लिया। इस दौरान पांच वर्षीय पुत्र अर्जुन की मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, परिवार के अन्य सदस्यों के साथ किसी बात पर हुए विवाद के बाद रूबी देवी ने छह वर्षीय पुत्र करण कुमार, तीन वर्षीय पुत्री राधा कुमारी और पांच वर्षीय पुत्र अर्जुन को जहर दिया और स्वयं भी जहर खा लिया।

जहर का असर होने पर बच्चे रोने और छटपटाने लगे। परिवार के सदस्यों ने तुरंत सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुर में भर्ती कराया। वहां से बेहतर इलाज के लिए सभी को सदर अस्पताल बक्सर रेफर किया गया। सदर अस्पताल पहुंचते ही डाक्टरों ने अर्जुन को मृत घोषित कर दिया। बाकी दो बच्चों करण कुमार और राधा कुमारी की हालत गंभीर होने पर उन्हें पटना रेफर कर दिया गया है।

महिला रूबी देवी का इलाज सदर अस्पताल बक्सर में जारी है। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। पुलिस भी मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। थाना अध्यक्ष निवास कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर कागजी कार्रवाई में जुटी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार ओझा

Share this story