हरसिद्धि में टैक्टर की ठोकर से बाइक सवार मां की मौत, पुत्र घायल

WhatsApp Channel Join Now
हरसिद्धि में टैक्टर की ठोकर से बाइक सवार मां की मौत, पुत्र घायल


पूर्वी चंपारण,10 जनवरी (हि.स.)। जिले में हरसिद्धि थाना क्षेत्र के सोनबरसा चौक के समीप शुक्रवार को टैक्टर व बाईक में आमने-सामने हुई टक्कर में बाईक सवार मां की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि बाइक चला रहे पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया।

थानाध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया मृतक की पहचान बैरियाडीह पंचायत के बेलपुरा टोला निवासी मुनिलाल कुशवाहा की पत्नी बच्ची देवी (50 वर्ष) व उनके घायल पुत्र पप्पू कुमार (23 वर्ष) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि माता-पुत्र हीरो स्प्लेंडर बाइक से हरसिद्धि जा रहे थे। तभी सोनवर्षा चौक के समीप हरसिद्धि की ओर से तेज रफ्तार में आ रही अनियंत्रित टैक्टर ने टक्कर मार दी।

घायल युवक को बेहतर इलाज के लिए मोतिहारी भेज दिया गया। जबकि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। इधर सड़क दुर्धटना में मौत के शिकार हुए माता का शव जैसे ही घर पहुचा घर मे चीख पुकार मच गई।जबकि घटना के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है।

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story