स्मार्ट मीटर के विरोध में उपभोक्ताओं ने किया प्रदर्शन

WhatsApp Channel Join Now
स्मार्ट मीटर के विरोध में उपभोक्ताओं ने किया प्रदर्शन


बिहारशरीफ, 30अगस्त (हि.स.)। नालंदा जिले में बेन प्रखंड में बेन पावर ग्रिड के पास ग्रामीण उपभोक्ता और महिलाओं ने स्मार्ट मीटर के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।

महिलाओं का कहना था कि यदि बिजली विभाग उनकी बातों को गंभीरता से नहीं लेता तो वे उग्र आंदोलन करेंगी। प्रदर्शन के दौरान महिलाओं की भीड़ को देखते हुए कनीय अभियंता (जेई) पीछे के रास्ते से निकल गए । प्रदर्शन का नेतृत्व आरटीआई एक्टिविस्ट अरविंद कुमार उर्फ भोली बाबू ने किया। भोली बाबू ने कहा कि बिजली विभाग का रवैया न केवल गैर-जिम्मेदाराना है, बल्कि जनता की समस्याओं को भी नजरअंदाज कर रहा है।

महिलाओं ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे आगामी दिनों में व्यापक स्तर पर विरोध प्रदर्शन करेंगी और आंदोलन को और तेज करेंगी।प्रदर्शनकारियों ने बिजली विभाग के अधिकारियों से मिलकर अपनी समस्याओं को सुनने की अपील की और स्मार्ट मीटर को वापस लेने की मांग की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रमोद पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story