राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह पर डीटीओ ने दिलाई शपथ, 350 लोगों ने लिया सुरक्षित यातायात का संकल्प

WhatsApp Channel Join Now
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह पर डीटीओ ने दिलाई शपथ, 350 लोगों ने लिया सुरक्षित यातायात का संकल्प


गोपालगंज, 03 जनवरी (हि.स.)।सड़क दुर्घटनाओं में लगातार हो रही बढ़ोतरी पर प्रभावी नियंत्रण और आम नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जिले में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का विधिवत शुभारंभ आज किया गया। इस अवसर पर जिला परिवहन कार्यालय परिसर में जिला परिवहन विभाग की ओर से जागरूकता कार्यक्रम सह शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें करीब 350 लोगों ने सड़क सुरक्षा की शपथ ली।

कार्यक्रम का नेतृत्व जिला परिवहन पदाधिकारी शशि शेखरम् ने किया। कार्यक्रम में एडीटीओ एस. एन. नंदन राजू, एडीटीओ सह चेक पोस्ट प्रभारी निशांत कुमार, एमवीआई आनंद कुमार, विमलेश कुमार, प्रवर्तन निरीक्षक ललित कुमार दुबे, प्रशांत कुमार, अल्का कुमारी, प्रधान सहायक संतोष कुमार, विजय कुमार सिंह सहित सैकड़ों वाहन चालक और वाहन मालिक उपस्थित रहे।

शपथ ग्रहण के दौरान उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों, वाहन चालकों, युवाओं और आम नागरिकों ने एक स्वर में संकल्प लिया कि वे स्वयं यातायात नियमों का पालन करेंगे तथा दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे। लोगों ने यह भी स्वीकार किया कि सड़क पर की गई थोड़ी-सी लापरवाही गंभीर दुर्घटना का कारण बन सकती है, इसलिए नियमों का पालन जीवन रक्षा के लिए अनिवार्य है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीटीओ ने कहा कि सड़क दुर्घटनाएं आज एक गंभीर सामाजिक समस्या बन चुकी हैं, जिनका प्रमुख कारण मानवीय भूल और नियमों की अनदेखी है। यदि हर व्यक्ति ईमानदारी से ट्रैफिक नियमों का पालन करे तो अधिकांश दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है। उन्होंने दोपहिया वाहन चालकों से अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनने और चारपहिया वाहन चालकों से सीट बेल्ट लगाने, निर्धारित गति सीमा में वाहन चलाने तथा मोबाइल फोन का उपयोग न करने की अपील की। पैदल यात्रियों से भी सड़क पार करते समय सतर्क रहने का आग्रह किया गया।

उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा माह के तहत 31 जनवरी तक जिलेभर में जागरूकता रैली, स्कूल–कॉलेजों में कार्यक्रम, हेलमेट व सीट बेल्ट जांच अभियान, प्रशिक्षण शिविर और पंपलेट वितरण जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। अंत में डीटीओ ने अपील की कि सड़क सुरक्षा को अभियान नहीं, बल्कि अपनी आदत बनाएं, क्योंकि सुरक्षित सड़कें ही सुरक्षित भविष्य की आधारशिला हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Akhilanand Mishra

Share this story