तीन वर्षों से फरार जिला का मोस्ट वांटेड क्रिमिनल दिलशाद गिरफ्तार
अररिया 16नवंबर(हि.स.)। अररिया जिला पुलिस के आंखों में धूल झोंक कर तीन वर्षों से चल रहे जिले के मोस्ट वांटेड क्रिमिनल दिलशाद को पुलिस ने फारबिसगंज थाना क्षेत्र के रामपुर उत्तर वार्ड संख्या तीन से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।पुलिस को दिलशाद की लूट और डकैती के कई संगीन मामलों में तीन वर्षों से तलाश थी।
कई बार इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया।लेकिन हरेक बार पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाता था।दिलशाद की गिरफ्तारी की अररिया जिला पुलिस की डीआईयू शाखा के प्रभारी कौशल कुमार ने सशस्त्र बलों के साथ मिलकर की।जिले के टॉप टेन अपराधियों की सूची में यह शामिल था। पूर्व से लूट एवं डकैती के कांडो में चार्जशीटेड रहे हैं।
अररिया एसपी अशोक कुमार सिंह ने दिलशाद की गिरफ्तारी की जानकारी आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से दी।उन्होंने बताया कि विगत तीन वर्षों से उक्त अपराधकर्मी की गिरफ्तारी नही हो पायी थी। एसपी ने अपेक्षा जताई कि इसके गिरफ्तारी से फारबिसगंज थाना क्षेत्र में अपराध में कमी आयेगी।दिलशाद पुलिस को चकमा देने के लिए हमेशा मोबाइल और अपना लोकेशन बदलता रहता था।लेकिन पुलिस की डीआईयू के साथ तकनीकी सेल के अधिकारियों ने तकनीकी तथ्यों के आधार पर फारबिसगंज के रामपुर उत्तर से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।