सेन्ट्रल जेल के बंदी की मौत,परिजन ने लगाये हत्या का आरोप
पूर्वी चंपारण,07नवंबर(हि.स.)।मोतिहारी सेंट्रल जेल में बंद एक विचाराधीन बंदी की इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गई।जिसकी सूचना मिलते ही सदर अस्पताल पहुंचकर बंदी के परिजन ने जमकर हंगामा किया।साथ ही उन्होने प्रशासन पर साजिशन हत्या करने का आरोप लगाया। वही घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतक बंदी जिले के चिरैया थाना क्षेत्र के सगुनिया गांव निवासी 30 वर्षीय बिल्टू साह है,जिसे छतौनी पुलिस ने वर्ष 2021 में एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा था। बताया गया है,कि सोमवार की रात अचानक बिल्टू साह की तबीयत बिगड़ गई, जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।वही सूचना के बाद रोते बिलखते पहुंचे परिजन अस्पताल परिसर में हंगामा शुरू कर दिया।
मृतक बंदी के परिजन ने बताया कि तीन दिन पहले सबकुछ ठीक था।परिवार के कुछ सदस्य बिल्टू से जेल में मिलने गये थे।वह बिल्कुल स्वस्थ था। लेकिन आज सूचना मिली कि बिल्टू की मौत हो गई है।परिजन ने बताया कि मृतक बिल्टू के गले पर दाग का निशान है।जिससे लगता है,कि बंदी बिल्टू की हत्या की गयी है।वही उनके इस आरोप की बाबत पुलिस कप्तान कांतेश कुमार मिश्र ने कहा है,कि
पुलिस इस घटना की जांच कर रही है। साथ ही बंदी का पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल बोर्ड गठित कर उसका वीडियोग्राफी भी कराया जा रहा है।परिजन अगर आवेदन देते हैं तो उसके आधार पर मामले की निष्पक्ष तरीके से जांच कराकर दोषियो पर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।