डीएसपी कार्यालय में मासिक अपराध गोष्ठी आयोजित

WhatsApp Channel Join Now
डीएसपी कार्यालय में मासिक अपराध गोष्ठी आयोजित


पूर्वी चंपारण,04 जनवरी (हि.स.)।

जिले के रक्सौल डीएसपी कार्यालय में रविवार को मासिक अपराध गोष्ठी आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता डीएसपी मनीष आनंद ने किया।

बैठक में आनंद ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि गांजा, शराब सहित अन्य तरह के मादक पदार्थों कि तस्करी व बिक्री पर पूर्ण रूप से रोक लगाया जाए , अन्यथा आपलोगों के विरुद्ध कारवाई के लिए लिखा जाएगा। अनुमंडल के अलग-अलग थाना में दर्ज कांड की समीक्षा की, लंबित कांडों के समय से निष्पादन के साथ-साथ अलग-अलग मामले में फरार चल रहे अभियुक्तों, कोर्ट वारंटियों की गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया।

उन्होंने नेपाल की सीमा से लगे सीमावर्ती थाना के थानाध्यक्षों को शराब तस्करी पर लगाम लगाने के लिए सूचना को मजबूत करने का निर्देश दिए। बैंको में लगे सीसीटीवी कैमरे की नियमित जांच करने, संदिग्धों पर नजर रखने तथा नियमित वाहन जांच करने का निर्देश दिया। बिना किसी काम के रात में मोटर साईकिल से घूमने वालों की जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिए साथ ही कहा कि घने कोहरे को लेकर विशेष जांच सघन रात्री गश्ती करने पर जोर दिया।

बैठक में रक्सौल इंस्पेक्टर प्रकाश कुमार, छौड़दानों रंजय कुमार, रक्सौल थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार, हरैया थानाध्यक्ष किशन कुमार पासवान, छौड़ादानो प्रभात कुमार, रामगढ़वा राजीव कुमार, नकरदेई भरत कुमार, हरपुर राहुल कुमार, दरपा अनीश कुमार, शुभम कुमारी,भेलाही मुन्ना कुमार, आदापुर पप्पू पासवान, महुअवा मनोज कुमार, व पलनवा थानाध्यक्ष अनिल कुमार, मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

Share this story