महिलाओं ने नशा मुक्त समाज निर्माण को लेकर लिया संकल्प
अररिया, 05नवंबर(हि.स.)। अररिया के आरएस स्थित मोहिनी देवी स्कूल परिसर में रविवार को चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से संकल्प सभा का अयोजन किया गया।जिसमे करीबन डेढ़ सौ महिलाओं ने भाग लिया।सभी महिलाओं ने स्वास्थ्य को स्वस्थ रखने के लिए तथा अपने घर एवं मोहल्ले को नशामुक्त करने का संकल्प ली।
संस्था के निदेशक डॉ संजय प्रधान ने कहा कि इस नशामुक्त कार्यक्रम को जागरूकता देते हुए हर घर एवं हर मोहल्ले में पीड़ित व्यक्तियों का सुधार करना हम सबों का कर्तव्य है। इस नशा से मुक्ति के लिए समाधान भी बताया गया। इस अभियान को सफल बनाने के लिए जागरूकता अभियान रैली चलाने का महिलाओं ने आवश्यकता बताया।
इस कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं ने इस कार्य को जिम्मेदारीपूर्वक निभाने के लिए कृतसंकल्पित हुई। इस जागरूकता अभियान को समय-समय पर चलने के लिए प्रशासन का भी सहयोग लेने का संकल्प लिया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य राजेश रंजन, शिक्षक शेखर चौधरी, मृणाल प्रधान, राकेश सिंह,वीरेंद्र गुप्ता तथा समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।