मोहिनी देवी चेरिटेबल ट्रस्ट ने सौ जरूरतमंदों के बीच किया कंबल का वितरण

WhatsApp Channel Join Now
मोहिनी देवी चेरिटेबल ट्रस्ट ने सौ जरूरतमंदों के बीच किया कंबल का वितरण


मोहिनी देवी चेरिटेबल ट्रस्ट ने सौ जरूरतमंदों के बीच किया कंबल का वितरण


अररिया 06दिसंबर(हि.स.)। अचानक मौसम के करवट और शीतलहर के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मोहिनी देवी चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से बुधवार को सौ जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण स्कूल के छात्र छात्राओं के द्वारा किया गया।

मौके पर जानकारी देते हुए स्कूल के निदेशक डा.संजय प्रधान ने कहा कि विद्यालय में वर्ग एक से दसवीं के छात्र छात्राओं द्वारा इसलिए वितरण कराया गया ताकि उनके मन में भी सामाजिक कार्य करने की प्रेरणा जगे।

उन्होंने कहा कि मोहिनी देवी चैरिटेबल ट्रस्ट सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुआ कार्य करती है। ट्रस्ट के अध्यक्ष रामस्वरूप रूंगटा,उपाध्यक्ष महाबीर प्रसाद रूंगटा जी के द्वारा ऐसे कार्यों में खुले हृदय से सहभागिता रहती है।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story