मोहनपुर उच्च विद्यालय की छात्रा प्रतिभा कुमारीनेशनल स्कूल गेम में भाग लेगी
सहरसा,28 दिसंबर (हि.स.)। कला,संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा 67वां नेशनल स्कूल गेम 2023 -24 में सहरसा जिला सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय मोहनपुर से वर्ग 10th की छात्रा प्रतिभा कुमारी पिता राम चन्द्र यादव ने नेटबॉल में राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होकर तीन जनवरी 2024 से 10 जनवरी 2024 तक दिल्ली में प्रतिभा कुमारी अपनी प्रतिभा से जिला व राज्य का नाम रोशन करेगी।
इस मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रंजन प्रकाश ने विद्यालय पहुंचकर बच्ची को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुऐ बोले पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी जरूरी है।इस प्रतिभा के प्रतिभा को आगे बढ़ाने के लिए मध्य विद्यालय मोहनपुर के प्रधानाध्यापक राघव कुमार सिंह,शारीरिक शिक्षक राज किशोर गुप्ता, नेटबॉल सहरसा जिला स्पॉन्सर निर्भय झा ,शिक्षक सुरेश चौधरी, सहरसा पब्लिक स्कूल सहरसा के डायरेक्टर इंजीनियर राजेश यादव, खेल प्रेमी आनंद झा, ब्रजेश कुमार यादव,पुनीता कुमारी, शारीरिक शिक्षक प्रमोद झा, विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिका खिलाड़ी को और आगे बढ़ाने के लिए बधाई एवं शुभकामनायें दी।निर्भय झा द्वारा PT शूज देकर सम्मानित किया गया साथ ही सभी लोगों द्वारा बुक्के देकर हौसला बढ़ाया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय
/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।