मोदी की गारंटी मतलब विकास की गारंटी: सम्राट चौधरी

मोदी की गारंटी मतलब विकास की गारंटी: सम्राट चौधरी
WhatsApp Channel Join Now
मोदी की गारंटी मतलब विकास की गारंटी: सम्राट चौधरी


मोदी की गारंटी मतलब विकास की गारंटी: सम्राट चौधरी


पूर्वी चंपारण,27 दिसबंर(हि.स.)। जिले के पताही प्रखंड के बखरी के हाई स्कूल के प्रांगण में बुधवार को आयोजित जनसभा को संबोधित करने पहुंचे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी का भव्य स्वागत किया गया। यहां पताही थाना गेट पर लगे गांधी शिलापट्ट के निकट भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष सह पताही पूर्वी के मुखिया कृष्ण मोहन सिंह ने उन्हें लड्डू से तौला,जिसके बाद सम्राट चौधरी ने बखरी पहुंच चिरैया विधायक लालबाबु प्रसाद गुप्ता के पत्नी स्वर्गीय उमा देवी के लगे प्रतिमा का अनावरण किया। उसके बाद उनको सिक्का से तौला गया।

बखरी हाई स्कूल के प्रांगण में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि जब 70 वर्षों के बाद भाजपा जब पूर्ण बहुमत में आई तो धारा 370 को हटाने का काम किया,पहले लोग कहते थे मंदिर बनाएंगे मगर तारीख नही बताएंगे किन्तु परिणाम आप सब के सामने है मंदिर भी बनाये एवम तारीख भी बताया।ये मोदी की गारंटी है कि अयोध्या में 22 तारीख को रामलला बिराजमान होने जा रहे है।यह नया भारत है हमलोग नया भारत मे जी रहे है।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जी का गजनी वाला हाल हो गया है वो कब क्या बोलेंगे कोई ठीक नही है।नीतीश कुमार के 18 वर्ष एवं लालू जी के 15 साल में जो किचर फैला है उसी कीचड़ आप लोग कमल खिलाकर भाजपा का सरकार बनाएं।उन्होंने कहा कि अगर भाजपा की सरकार बनी तो कोई अपराधी नही बच सकता चाहे वे कोई भी हो सभी को पहले जेल भेजने का काम किया जाएगा।बिहार में नीतीश कुमार ने 11 गुना शराब का दुकान खोलवाया उसके बाद शराबबंदी कर दी।पहले 300 में जो शराब मिलता था वो अब 1200 में होम डिलीवरी हो रहा है।

रक्सौल में एयरपोर्ट बनाना है मगर नीतीश कुमार कहते है कि जमीन ही नही है। जो विकास 70 वर्षो में नही हुआ वो 10 वर्षो में मोदी जी ने कर दिखाया आप लोग एक बार विहार में भाजपा का सरकार बनाये जो अब तक नही हुआ वो हम करके दिखाएंगे। इस देश को अगर श्रेष्ठ बनाना है तो मोदी की गारंटी पर भरोसा करना होगा। 80 करोड़ लोगों को तब तक राशन मिलेगा जब तक वो गरीब है ये मोदी की गारंटी है।आपलोग मोदी जी को यहां के 40 सीट जिताकर दीजिए विकास की गारंटी हमलोग देंगे।एक एक गरीब को आवास जल एवम अनेको योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है और दिया जायेगा।

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी दूसरे को गद्दी पर बैठाने का काम करते आ रही है। पांच बार बीजेपी के सहयोग से नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बन चुके हैं। यह भी कहा कि लालू ने किसी को आरक्षण नहीं दिया, आरक्षण दिया था तो अपनी पत्नी और बेटे को मंत्री बनाया था।

सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार पलटी मार-मार के गद्दी पर बैठना सीख गए हैं। इस बार नीतीश कुमार का पूरा इलाज कर देना है। अबकी बार नीतीश कुमार को छोड़ना नहीं है। बिहार में पांच बार नीतीश कुमार बीजेपी के सहयोग से मुख्यमंत्री बने हैं, लेकिन उनको आज कल कीड़ा काट लिया है। एक बार दौरा आया था नीतीश कुमार को 2014 में कि देश के प्रधानमंत्री बन जाएंगे तो उस समय दो सीट आई थी। इस बार जीरो हो जाएगा।

कार्यक्रम में शिवहर सांसद रमा देवी,पूर्व मंत्री सह मधुबन विधायक राणा रणधीर सिंह,विधायक पवन जायसवाल, विधायक लालबाबु प्रसाद गुप्ता,प्रदेश महामंत्री जगन्नाथ ठाकुर,प्रदेश उपाध्यक्ष शिद्धार्थ शम्भू,सरोज रंजन पटेल,पूर्व विधायक सचिन्द्र प्रसाद सिंह,पूर्व विधायिका नगीना देवी,उपमहापौर लालबाबु प्रसाद,कृष्णमोहन सिंह, सियाराम साह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story