अभाविप की मांग पर अभावग्रस्त शिक्षण संस्थानों को एमएलसी सर्वेश कुमार ने दिए उपस्कर

अभाविप की मांग पर अभावग्रस्त शिक्षण संस्थानों को एमएलसी सर्वेश कुमार ने दिए उपस्कर
WhatsApp Channel Join Now
अभाविप की मांग पर अभावग्रस्त शिक्षण संस्थानों को एमएलसी सर्वेश कुमार ने दिए उपस्कर


बेगूसराय, 18 दिसम्बर (हि.स.)। बेगूसराय जिले के 23 शैक्षणिक संस्थानों में दरभंगा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के विधान पार्षद सर्वेश कुमार द्वारा शैक्षणिक उपस्कर प्रदान किया गया है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के मांग पत्र पर उन्होंने अपने पार्षद निधि से जिले के करीब सभी प्रखंडों के शिक्षण संस्थाओं में बेंच, कुर्सी, टेबल, पंखा, गोदरेज एवं एक्वागार्ड सहित अन्य सामग्री दिया है।

सामग्री वैसे विद्यालय को दिया गया है जो आर्थिक दृष्टिकोण से पिछड़े हुए हैं। लेकिन मेधावी छात्र-छात्राओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रयासरत हैं l सर्वेश कुमार ने कहा कि हम जिस समाज में रह रहे हैं, इसके लगभग सभी शैक्षणिक संस्थाओं का निर्माण सामाजिक सहयोग से हुआ है लेकिन आज हम सरकार एवं जनप्रतिनिधियों पर अधिक निर्भर हैं। समाज के योग्य लोगों को चाहिए कि वह जन सहयोग से गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक परिदृश्य के निर्माण का प्रयास करें।

मैं शिक्षण संस्थाओं में गुणवत्तापूर्ण शैक्षिक परिदृश्य निर्माण के लिए प्रयासरत हूं तथा राज्य एवं समाज के लिए जन पक्षधर नीतियों का निर्माण करने में अपनी भूमिका निभा रहा हूं। समाज ने जिस प्रकार नीति निर्माण का दायित्व दिया, उस पर शत-प्रतिशत खडा उतरने का प्रयास कर रहा हूं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा जिले के विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं में शैक्षणिक उपस्कर देने की पहल स्वागत योग्य कदम है।

अभाविप के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि जनप्रतिनिधियों द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग किया जाता है तो विद्यार्थी परिषद वैसे कार्यों का स्वागत करती है। हम मेधा का सम्मान करते हुए उसे और भी ऊंचा उठाने का प्रयास करते हैं। इस कार्य के लिए संसाधनों की जरूरत होती है, जिसे जनप्रतिनिधियों के माध्यम से पूरा किया जाता है। अभाविप शैक्षणिक संस्थाओं में शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ संस्था के उन्नयन का प्रयास कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story