ग्रामीण कार्य विभाग की कार्यशैली पर सदन में बिफरे बेगूसराय विधायक कुंदन कुमार
बेगूसराय, 08 नवम्बर (हि.स.)। बिहार विधानसभा के चल रहे शीतकालीन सत्र में बेगूसराय विधायक कुंदन कुमार ने क्षेत्र के महत्वपूर्ण मुद्दों को जोर-शोर से उठाया है। जिसमें प्रमुख है सदर प्रखंड के पीएमजीएसवाय फेज-तीन के खातोपुर से अझौर तक की 14 किलोमीटर लंबी सड़क। यह सड़क वर्षों से जर्जर है।
ग्रामीणों ने विधायक को बताया था कि कई वर्षों से इस सड़क का निर्माण नहीं हुआ है। ग्रामीणों को आवागमन में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। उक्त मुद्दे को लेकर विधायक कुंदन कुमार ने सदन में तारांकित प्रश्न के माध्यम से सरकार से सवाल किया की इस सड़क की प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के एक साल बाद भी कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है।
ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यशैली पर बिफरते हुए कुंदन कुमार ने कहा की जहां एक ओर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के मंत्री नितिन गडकरी के विभाग द्वारा प्रतिदिन करीब 37 किलोमीटर का रोड निर्माण कर विश्व में कीर्तिमान स्थापित की जा रही है। वहीं, बिहार सरकार प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के बाद भी 14 किलोमीटर जर्जर सड़क का कार्य शुरू नहीं करा पाई।
इस मुद्दे को ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री तेजस्वी यादव ने स्वीकारते हुए उत्तर दिया है कि प्रश्नाधीन पथ पीएमजीएसवाय फेज-तीन के तहत टी9-टी03 एनएच-31 से अझौर महतो टोला के नाम से स्वीकृत है, जिसकी लंबाई 13.930 किलोमीटर है। इस पथ का निविदा निष्पादन की प्रक्रिया में है, निविदा निष्पादन के बाद पथ के निर्माण के लिए अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।
इसके अलावा विधायक ने सरकार को अवगत कराया कि वीरपुर प्रखंड के सब रजिस्ट्री को तेघड़ा से बेगूसराय अनुमंडल किया जाए। उन्होंने कहा कि बेगूसराय विधानसभा के वीरपुर प्रखंड का सब रजिस्ट्री कार्यालय तेघड़ा अनुमंडल में पड़ता है, जिसकी दूरी करीब 30 किलोमीटर है। जबकि वीरपुर प्रखंड का सबसे नजदीकी अनुमंडल बेगूसराय है, जिसकी दूरी मात्र दस किलोमीटर है।
विधायक ने वीरपुर के सड़क को कालीकरण से पीसीसी कराने की जनता की मांग को सदन में उठाया। उन्होंने कहा कि वीरपुर प्रखंड के पीडब्ल्यूडी रोड मुजफ्फरा बाजार से इंदिरा चौक और वीररपुर प्रखंड के डीह पंचायत में फुचको सिंह घर से अरुण सिंह के घर तक की सड़क का निर्माण कार्य संवेदक को आवंटित होने के बाद सड़क के निर्माण कालीकरण के जगह पीसीसी सड़क निर्माण करने की मांग ग्रामीणों द्वारा की जा रही है।
उक्त मुद्दे को तारांकित प्रश्न के माध्यम से सरकार के समक्ष रखा तथा कहा कि सरकार उक्त सड़कों का कालीकरण के जगह पीसीसी सड़क निर्माण करने का विचार रखती है या नहीं और नहीं तो क्यों नहीं? विधायक ने कहा की जनता जनार्दन ने मुझे क्षेत्र की सेवा के लिए चुना है। मैं हमेशा हर संभव प्रयास करूंगा की सड़क से सदन तक जनता के हक की लड़ाई लड़ता रहूं।
हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।