विधायक ने लालगांव की समस्याओं का किया समाधान, ग्रामीणों को मिली राहत

WhatsApp Channel Join Now
विधायक ने लालगांव की समस्याओं का किया समाधान, ग्रामीणों को मिली राहत


कटिहार, 08 अक्टूबर (हि.स.)। प्राणपुर की विधायक निशा सिंह ने मंगलवार को आजमनगर प्रखंड के अरिहाना पंचायत के लालगांव गांव का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और समाधान के लिए आवश्यक निर्देश दिए।

लालगांव के ग्रामीणों ने विधायक से पुल और मुख्य पथ से जोड़ने वाली सड़क बनाने की मांग की। उन्होंने बताया कि बरसात के मौसम में लालगांव टापू बन जाता है, जिससे बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है।

विधायक निशा सिंह ने लालगांव पुल का निरीक्षण किया और पुल के नीचे डायवर्सन बनाने के लिए निर्देश दिए। इसके अलावा, लालगांव से हाड़ा धार मुख्य सड़क तक जाने वाली सड़क के पक्कीकरण की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश भी दिया गया।

विधायक निशा सिंह ने कहा कि लालगांव की समस्याओं का समाधान करना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को जल्द से जल्द काम शुरू करने का निर्देश दिया। इस दौरान बारसोई अनुमंडल पदाधिकारी दीक्षित श्वेतम, अंचल पदाधिकारी मो. रिजवान आलम और पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता भी मौजूद रहे। स्थानीय मुखिया विजय प्रकाश केवट, सुरेश मंडल, नवीन मंडल आदि भी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story