विधानसभा में कुंदन कुमार ने उठाया शिक्षा और जर्जर सिउरी पुल का मुद्दा
बेगूसराय, 07 नवम्बर (हि.स.)। बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र में आज बेगूसराय विधायक कुंदन कुमार ने शिक्षा विभाग के दो प्रश्नों को तारांकित माध्यम से उठाया। कुंदन कुमार ने बताया कि जिला मुख्यालय स्थित जीडी कॉलेज में नामांकित छात्रों की संख्या करीब 32 हजार है। इसके अलावा करीब तीन हजार छात्र-छात्राएं इंटर के हैं।
छात्र-छात्राओं के अनुपात में कमरों की संख्या मात्र 35 है, जो कि पर्याप्त नहीं है। जिसके वजह से छात्र-छात्राओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। विधानसभा में मुखर होकर सरकार से कॉलेज कमरा बनवाने की मांग को रखा। शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के द्वारा मुद्दों को स्वीकार करते हुए कहा है कि ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा से प्राक्कलन के साथ प्रतिवेदन की मांग की गई है।
प्राक्कलन प्राप्त होने पर समीक्षा कर अग्रेतर करवाई किया जाएगा का जवाब दिया गया। इसके अलावा तारांकित प्रश्न में विधायक कुंदन कुमार ने सदन में कहा कि मध्य विद्यालय रतनपुर, मध्य विद्यालय मिर्जापुर वनद्वार, उत्क्रमित मध्य विद्यालय हैबतपुर एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय मखवा में कमरा जर्जर स्थिति में है। कमरे की जर्जर स्थिति के कारण यहां हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। शिक्षक और छात्र-छात्राओं को कठिनाई का सामना करना पड़ता है।
इसके जबाव में शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने कहा है कि सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी से जिर्णोद्धार के लिए विभाग के पत्रांक 2024 दिनांक चार नवम्बर 2023 द्वारा राज्य के जर्जर प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों की सूची एवं प्राक्कलित राशि से संबंधित प्रतिवेदन की मांग की गई है। प्रतिवेदन प्राप्त होते ही इसके आलोक में प्राथमिकता के आधार पर जर्जर विद्यालयों के जीर्णोद्धार की कार्रवाई की जाएगी।
विधायक कुंदन कुमार ने विधानसभा में निवेदन प्रश्न के माध्यम से एसएच-55 पर बूढ़ी गंडक नदी पर स्थित सिउरी घाट पुल के भी जर्जरता का मुद्दा उठाया है। उन्होंने बताया कि बेगूसराय विधानसभा एवं चेरिया बरियारपुर विधानसभा के बीच में 1965 में बूढ़ी गंडक नदी पर सिउरी पुल का निर्माण कराया गया था, जो कि अभी जर्जर हालत में पहुंच गया है।
यह पुल रोसड़ा, बखरी, हसनपुर, दरभंगा, समस्तीपुर एवं अलौली को बेगूसराय से जोड़ने वाला तथा बरौनी, मोकामा एवं बेगूसराय स्टेशन को उत्तरी बेगूसराय और दक्षिणी बिहार को जोड़ने वाला स्टेट हाईवे का इकलौता पुल है। लेकिन आज इसकी हालत जर्जर हो चुकी है। आम जनमानस एवं यात्रियों के परेशानियों को देखते हुए सरकार से सिउरी पुल के निर्माण की मांग को मुखरता के साथ विधानसभा में रखा है।
हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।