जनसमस्याओं के निराकरण को लेकर विधायक ने एसडीएम से की भेंट
अररिया,09 दिसम्बर(हि.स.)। फारबिसगंज विधायक मनोज विश्वास विधानसभा क्षेत्र से जुड़ी जन समस्याओं को लेकर मंगलवार को अनुमंडल कार्यालय परिसर स्थित एसडीएम कार्यालय कक्ष में एसडीएम रंजीत कुमार रंजन से मुलाकात की और इलाके की समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए उसके निराकरण को लेकर पहल करने की मांग की।मौके पर विधायक के समर्थकों के साथ उप निर्वाचन पदाधिकारी अविनाश कृष्ण मौजूद थे।
विधायक ने अनुमंडलीय अस्पताल में निहित स्वास्थ्य सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण के साथ सरकारी कार्यालयों और विभागों में आमजनों के द्वारा लगाए जा रहे चक्कर को लेकर व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग एसडीएम से की।इसके अलावा ठंड के मौसम को लेकर गरीब निःसहायों जरूरतमंदों को सरकार की ओर से आवंटित कंबल वितरण के साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था को आवश्यकता करार दिया।उन्होंने साफ सफाई और योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता लाने की मांग एसडीएम से की।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

