दो दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता का विधायक ने किया उदघाटन

WhatsApp Channel Join Now
दो दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता का विधायक ने किया उदघाटन


पूर्वी चंपारण,13 अक्टूबर (हि.स.)।जिले के बनकटवा प्रखण्ड क्षेत्र के बिरती बाजार पर नवयुवक मां दुर्गा पूजा समिति द्वारा दो दिवसीय दंगल का आयोजन किया गया।जिसका उद्घाटन रविवार को पूर्व मंत्री सह नरकटिया विधायक डॉ शमीम अहमद द्वारा किया गया।विधायक ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कुश्ती हमारे जीवन का हिस्सा है।

कुश्ती से हमारा स्वास्थ्य अच्छा रहता है।कुश्ती के बल पर आप युवा वर्ग देश विदेश में अपने प्रतिभा का परचम लहरा सकते है।प्रथम दिन दस जोड़ी पहलवानों ने कुश्ती का दांव आजमाया।जिसमें कुशी नगर, पडरौना, इलाहाबाद,जम्मू ,नेपाल के साथ ही क्षेत्रीय पहलवानों ने कुश्ती का दांव आजमाया।कुश्ती का संचालन योगी पहलवान ने किया।

मौके पर सीताराम यादव,शिवशंकर यादव,रामप्रवेश यादव पूर्व जिला परिषद सदस्य, मंटु यादव, सहित कई गणमान्य उपस्थित थे। पहले दिन कुश्ती में राम पहलवान बक्सर,बादल पहलवान नेपाल,रविशंकर दास पहलवान अयोध्या, सीपी पहलवान कानपुर,रविशंकर दास ने दूसरी जोड़ी को भी पटकनी देकर खूब वाहवाही लूटी।

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story