विधायक कुंदन कुमार ने किया सांख में निर्मित नाट्यकला मंच का उद्घाटन
बेगूसराय, 28 नवम्बर (हि.स.)। बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र के सांख में करीब 14 लाख 40 हजार की लागत से नवनिर्मित नाट्य कला मंच का उद्घाटन मंगलवार को विधायक कुंदन कुमार ने किया। उन्होंने कहा कि वर्षों से यहां नाटक और कला के क्षेत्र से जुडे युवाओं एवं आम ग्रामीणों द्वारा नाट्यकला मंच के निर्माण की मांग किया जा रहा था।
उन्होंने कहा कि पंचायत में नाट्य कला मंच बनने से यहां के समाज को विभिन्न छोटे बड़े कार्यक्रम करने में सहूलियत होगा। जनाकांक्षाओं को पूर्ण करते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना एक जनप्रतिनिधि का कर्तव्य होता है। आज नाट्यकला मंच के बनने से समाज के कई वर्ग इससे लाभान्वित होंगे। 14.40 लाख की राशि से नाट्य कला मंच का निर्माण हुआ है।
उन्होंने कहा कि बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र के सड़क, शिक्षा और भवन के जीर्णोद्धार एवं क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए मैं सदैव कटिबद्ध हूं। मौके पर भाजपा के जिला महामंत्री कुंदन भारती, मंडल अध्यक्ष उपेन्द्र साह, प्रखंड उप प्रमुख आनंद राज, राम बालक महतो, कैलाश साह, आनंदी साह, पूर्व मुखिया अरविंद ठाकुर एवं राजेश साह सहित भाजपा कार्यकर्ता तथा ग्रामीण उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।