कर्नाटक हादसे में मृत मजदूर के परिजन को विधायक ने सौंपा चेक
बेगूसराय, 12 दिसम्बर (हि.स.)। कर्नाटक के फूड प्रोसेसिंग कंपनी में चार दिसम्बर की शाम हुए हादसे में मृत बखरी प्रखंड के विजयलख निवासी कृष्ण कुमार के परिजनों को आज विधायक सूर्यकांत पासवान के द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष से दो लाख रुपये का चेक दिया गया।
इस दौरान विधायक ने कहा कि मृतक के परिजन के दुख-दर्द का हमलोग हमेशा ख्याल रखेंगे। स्थानीय पदाधिकारी द्वारा तत्परता से रिपोर्टिंग की गई, जिसके कारण मुख्यमंत्री राहत कोष की राशि परिजनों को जल्दी मिलना आसान हुआ है। मृतक के घर के बच्चों की पढ़ाई-लिखाई के साथ-साथ अन्य समस्याओं के समाधान के लिए प्रयासरत रहेंगे।
मौके पर बखरी एसडीओ सन्नी कुमार सौरभ ने कहा कि परिजन की समस्या हमारी समस्या है। हम सब मिलकर परिजनों को कोई तकलीफ नहीं होने देंगे। उन्होंने मृतक के पिता लड्डूलाल मुखिया को कहा कि सीधे स्टेट बैंक में जाकर चेक अपने खाते में जमा कर दें। अंचल अधिकारी के खाते से राशि आपके खाते में आ जाएगी।
मौके पर अंचल अधिकारी शिवेंद्र कुमार, राजस्व अधिकारी राजीव कुमार, भाकपा के सहायक अंचल मंत्री जितेन्द्र जीतू, सुरेश सहनी, अंचल परिषद बलराम स्वर्णकार, अवधेश सिंह, अनिल चौधरी, राम उदय महतों, चकहमीद भाकपा शाखा मंत्री मो. शबाब आलम, सूरज पासवान एवं मुखिया प्रतिनिधि शिवकुमार साह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।