विधायक ने थाना पहुंचकर जमीन मामले के जांच का मुआयना किया
पूर्णिया, 01 जून (हि.स.)। पूर्णिया सदर थाना के जनता दरबार में पुलिस उपाधीक्षक, अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी के समक्ष चल रहे जमीन मामले की सुनवाई का सदर विधायक विजय खेमका ने मुआयना किया।
विधायक ने अधिकारी से जनता जनार्दन के फ़रियाद को गंभीरता से सुनने तथा आवेदकों से अधिकारी को सहयोग करने को कहा। विधायक ने कहा प्रत्येक शनिवार को थानों में आयोजित जनता दरबार में आपसी विवादित मामले को दोनों पक्षों की बातों को सुनकर प्रस्तुत कागजात की जांच पड़ताल कर आपसी रजामंदी से न्याय देने का काम किया जाता है। इससे अदालत पर बोझ कम और बगैर खर्च के विवाद का समाधान आपसी सहमती से हो जाता है।
खेमका ने कहा एनडीए की सरकार में न्याय के साथ विकास प्रदेश में स्थापित है। पूर्णिया में भाई चारा शांति सुरक्षा मेरी प्राथमिकता है. पूर्णिया का विकास तथा जनता की सेवा मेरा प्रण है। सदर थाना के जनता दरबार में आधा दर्जन मामले की सुनवाई में दोनों पक्षों की बातों को गंभीरता से सुनने तथा समाधान का न्यायोचित रास्ता निकलने के लिए प्रशासन की विधायक ने सराहना की।
हिन्दुस्थान सामाचार/नंदकिशोर/गोविन्द
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।