विधायक डॉ आलोक रंजन ने जननायक कर्पूरी ठाकुर चौक का शिलान्यास किया

विधायक डॉ आलोक रंजन ने जननायक कर्पूरी ठाकुर चौक का शिलान्यास किया
WhatsApp Channel Join Now
विधायक डॉ आलोक रंजन ने जननायक कर्पूरी ठाकुर चौक का शिलान्यास किया


विधायक डॉ आलोक रंजन ने जननायक कर्पूरी ठाकुर चौक का शिलान्यास किया


सहरसा,25 जनवरी (हि.स.)।भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर के नाम पर एसपी ऑफिस चौक का नामांकरण कर जननायक कर्पूरी ठाकुर स्मारक स्थल की सौंदर्यीकरण की कार्य का शिलान्यास किया गया। युवा समाजसेवी रोशन मिश्रा की अध्यक्षता एवं विजेन्द्र ठाकुर के संचालन में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री एवं सदर विधायक डॉ आलोक रंजन द्वारा सहरसा स्थित एसपी ऑफिस के पास चौराहा का सौन्दर्यीकरण एवं नामांकरण भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर के नाम पर विधिवत निर्माण कार्य का शिलान्यास कर प्रतिमा लगाने की घोषणा की।

पूर्व मंत्री डॉ आलोक रंजन ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर की जन्म शताब्दी वर्ष पर भारत सरकार द्वारा भारत रत्न प्रदान कर पिछड़ा एवं अति पिछड़ा की लड़ाई लड़ने वाले स्वतंत्रता संग्राम के महानायक रहे जननायक कर्पूरी ठाकुर के सम्मान में सहरसा में मुख्यमंत्री शहर विकास योजना के तहत जननायक कर्पूरी चौक सुंदरीकरण कार्य का विधिवत शिलान्यास किया वही जन सहयोग से उनकी प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी। जो निस्संदेह जननायक के विचारधाराओं को मजबूत करेगी। युवा समाजसेवी युवाओ में लोकप्रिय रौशन मिश्रा ने कहा की जननायक के विचारों पर चल कर ही विकसित समाज का निर्माण किया जा सकता है। एनएसयूआई के मनीष कुमार ने कहा की जननायक के विचार सदैव जीवित रहेगा।

नगर अध्यक्ष भैरव झा और त्रिलोक झा ने कहा की उनकी सादगी आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा है। युवा समाजसेवी रौशन झा आज़ाद और रोहित झा ने कहा कि सर्व समाज को ले कर चलना जननायक ने सिखाया है। वही नाई समाज से आए हुए राष्ट्रीय नाई संघ के अध्यक्ष अमरेश ठाकुर ने अपार हर्ष व्यक्त करते हुए विधायक के प्रति आभार प्रकट किया।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story