पं चंद्रशेखर आजाद स्मृति स्थल जीर्णोद्धार कार्य का विधायक डॉ आलोक रंजन ने शिलान्यास किया
सहरसा,24 दिसंबर (हि.स.)। जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के सामने अवस्थित पंडित चंद्रशेखर आजाद स्मृति स्थल का विधायक योजना मद की राशि से जीर्णोद्धार कार्य का विधायक डॉ आलोक रंजन ने शिलान्यास किया।
कार्यक्रम को संबोधित कर विधायक डॉ आलोक रंजन ने बताया कि केंद्र की मोदी सरकार ने आजादी के अमृत महोत्सव के माध्यम से देश के स्वतंत्रता सेनानी और वीर सपूतों को सम्मान दिया गया।जो ऐतिहासिक व अविस्मरणीय है। आजादी के नायक के सम्मान में स्मृति स्थल का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। इससे पूर्व नेताजी सुभाष चंद्र बोस के स्मृति के रूप में नेताजी सुभाष चौक के जीर्णोद्धार कार्य प्रारंभ करवाया है। इस तरह हम आने वाले पीढ़ी को आजादी के नायक के बारे जानकारी भी उपलब्ध करा सकेंगे।
रोहित झा ने बताया कि हम सभी युवा विधायक डॉ आलोक रंजन के प्रति आभार व्यक्त करते हैं कि उन्होंने पंडित चंद्रशेखर आज़ाद स्मृति स्थल के सौंदर्यीकरण की स्वीकृति विधायक योजना मद से देकर कार्य प्रारंभ करवाया है।यह स्थल बहुत ही उपेक्षित रहा अब इसके सौन्दर्यीकरण होने से यह स्थल लोगो के लिए श्रद्धा का केन्द्र बनेगा।मौके पर भाजपा नगर अध्यक्ष भैरव झा, प्रशांत ठाकुर, राजीव खां,रोहित झा,रौशन मिश्रा,अनंत झा रौशन,मानस मिश्रा,अभिषेक,मनीष सहित कई लोग मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।