सड़क का विधायक डॉ. आलोक रंजन ने उद्घाटन किया

सड़क का विधायक डॉ. आलोक रंजन ने उद्घाटन किया
WhatsApp Channel Join Now
सड़क का विधायक डॉ. आलोक रंजन ने उद्घाटन किया


सहरसा,26 जून (हि.स.)। विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जिले के सौर बाजार प्रखंड स्थित अजगैवा पंचायत के भवानीपुर में विधायक योजना मद की राशि से निर्मित सड़क का विधायक डॉ. आलोक रंजन ने उद्घाटन किया। उन्होंने बताया कि यह सड़क काफी जर्जर हालत में था।स्थानीय को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पडता था।साथ ही लोगों आर्थिक शारीरिक एवं मानसिक परेशानियों से गुजरना पड़ता था।जिसका समाधान करने हेतु स्थानीय लोगों ने मुझे अवगत करवाया। हमने समस्या को देखते हुए इसकी निर्माण हेतु स्वीकृति दिया और आज इस पथ का उद्घाटन हुआ है।

इस सड़क के बनने से लोगों को अब चलने में कोई कठिनाई नहीं होगी।साथ ही आवागमन में लोगों को काफी सहूलियत होगी।उन्होंने कहा कि वर्तमान एनडीए सरकार विकास के लिए प्रतिबद्ध है।जिसके ग्रामीण स्तर पर भी गांव गांव सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है।इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष विकास साह, जिला महामंत्री मनोज यादव,ज़िला मंत्री अनमोल भगत, शक्ति केंद्र प्रमुख चंदेश्वरी शर्मा, राजेंद्र साह, विवेक झा, विजय कुमार, पवन कुमार सहित अन्यान्य लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story