केक काटकर हैप्पी मिथिला महोत्सव का भव्य आगाज

WhatsApp Channel Join Now


केक काटकर हैप्पी मिथिला महोत्सव का भव्य आगाज


केक काटकर हैप्पी मिथिला महोत्सव का भव्य आगाज


केक काटकर हैप्पी मिथिला महोत्सव का भव्य आगाज


केक काटकर हैप्पी मिथिला महोत्सव का भव्य आगाज


मधुबनी,19 मार्च, (हि.स.)। जिला मुख्यालय स्थित वाट्सन विद्यालय मैदान में रविवार को मिथिला महोत्सव का शानदार आगाज हुआ। डीएम अरविन्द कुमार वर्मा व एसपी सुशील कुमार ने बड़ा केक काटकर हैप्पी मिथिला महोत्सव का आरम्भ किया।अवसर पर शीर्ष अधिकारी द्वय ने हवा में गुब्बारा गुच्छ को उड़ाकर बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। जिला वासियों को दी शुभकामनाएं।

डीएम व एसपी सहित जिला के वरीय अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों एक साथ घुमकर मिथिला की सांस्कृतिक विरासत -विकास से जुड़ी विभिन्न स्टॉल का निरीक्षण किया।रविवार की संध्या बेला में शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन प्रारम्भ बताया। कार्यक्रम में देश के नामचीन कलाकारों की जमघट की सूचना है। डीपीआरओ परिमल कुमार ने बताया कि अवसर पर शहर के गणमान्य व बुद्धिजिवियों की खासे उपस्थिति रहा।

हिन्दुस्थान समाचार/डा लम्बोदर

Share this story