मिथिला राज्य निर्माण को लेकर मिथिला जागृति मिशन की बैठक
सहरसा,15 नवंबर (हि.स.)। मिथिला जागृति मिशन के बैनर तले सेवानिवृत्त चीफ इंजीनियर सह जेनरल मैनेजर मुख्य संयोजक इंजीनियर सुरेश पोद्दार की अध्यक्षता में तिवारी टोला स्थित इंजीनियरिंग लॉज में समाजसेवी बुद्धिजीवी एवं कर्मठ युवाओं द्वारा बैठक आहूत की गई। जिसमें सामाजिक न्याय आर्थिक पिछड़ापन एवं मिथिला राज्य की स्थापना एवं सहरसा को इसकी राजधानी बनाने पर विस्तृत रूप से चर्चा हुई।
बैठक में उपस्थित सभी महानुभावों के ध्वनिमत से मिथिला विकास पार्टी बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया।जिसमें अखिलेश तिवारी,मोहम्मद नजर इमाम, श्याम नंदन पोद्दार एवं शशि भूषण गांधी द्वारा एक कार्यकारी समिति गठित की गई। इस बैठक के दौरान ।मोहम्मद कुद्दुस एवं शिवनंदन पोद्दार तथा सुरेंद्र पोद्दार समाजसेवी ने पुरानी वृद्धावस्था पेंशन की रकम बढाकर 2000 प्रतिमाह तथा बेरोजगार युवकों को न्यूनतम पांच हजार प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देने तथा पार्टी को मजबूत बनाने पर जोर दिया गया। इस मौके पर कर्मठ युवा एवं पूर्व में सांसद प्रत्याशी रोशन गांधी, बृजेश पोद्दार अरविंद पोद्दार द्वारा मिथिलांचल के सभी जिलों में उद्योग लगाने तथा दिल्ली की तर्ज पर गरीबों को मुफ्त बिजली देने की व्यवस्था तथा मिथिलांचल क्षेत्र को जल्द से जल्द विकसित करने की योजना पर कार्य करने की मांग की गई।इस बैठक के दौरान सभी उपस्थित सदस्यों द्वारा अपना विचार व्यक्त किया।जिसमें मुख्य रूप से सेवानिवृत अध्यापक रघुनंदन पोद्दार एवं भूतपूर्व सांसद प्रत्याशी खगड़िया अशोक देव, वरिष्ठ समाजसेवी कलानंद कुमार, पुरुषोत्तम कुमार ने मिथिलांचल विकास के लिए संयोजक के साहसिक कदम की काफी सराहना की।बैठक में बहस के दौरान उपेंद्र पोद्दार, अनिल कुमार द्वारा पार्टी का संविधान एवं पंजीकरण हेतु एक समिति बनने पर जोर दिया गया। अंत में संयोजक एवं अध्यक्ष इंजीनियर सुरेश्वर पौद्दार द्वारा एक कमेटी का गठन किया गया। जिसमें महासचिव अशोक देव, उप संयोजक रघुनंदन पोद्दार, श्याम नंदन पोद्दार एवं रोशन गांधी को मुख्य प्रवक्ता बनाया गया।
अखिलेश्वर तिवारी एवं मो नजरे इमाम को संयुक्त रूप से कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया और सचेतक शशि भूषण गांधी को नियुक्त किया गया।वही मिथिलांचल की मांग को लेकर पूर्व में किए गए सभी प्रयासों तथा वर्तमान में सभी मिथिला आंदोलन के सहयोगी एवं मिथिला छात्र संगठन द्वारा जंतर मंतर एवं पटना की रैली आयोजन की भरपूर प्रशंसा की गई।
मौके पर वैश्य पोद्दार महासभा के जिलाध्यक्ष अरविंद पोद्दार,कलानंद बाबु,शिवनंदन बाबु,दिनेश प्रसाद दिनकर,रोशन गांधी,पुरषोत्तम कुमार,रामवरण पोद्दार,रघुनंदन पोद्दार,श्यामनंदन पोद्दार,ब्रजेश पोद्दार,उपेंद्र पोद्दार, अरूप श्रीवास्तव, मीर कुदुस अहमद, मो जैद एव काफी संख्या में विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। धन्यवाद ज्ञापन दिनेश कुमार दिनकर ने किया।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय
/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।