13 दिन से लापता छात्राओं का नहीं मिला सुराग, चिंता में परिजन

WhatsApp Channel Join Now
13 दिन से लापता छात्राओं का नहीं मिला सुराग, चिंता में परिजन


भागलपुर, 20 जनवरी (हि.स.)। जिले के बबरगंज थाना क्षेत्र स्थित सरयू देवी मोहनलाल बालिका उच्च विद्यालय की 13 दिनों से लापता दसवीं कक्षा की छात्राएं सोनाक्षी और जिया का अबतक पुलिस को सुराग नहीं मिल पाया है। हालांकि पुलिस को स्कूल के पास का सीसीटीवी फुटेज हाथ लगा है‌, जिसमें सोनाक्षी और जिया स्कूल के अंदर प्रवेश करती साफ दिखाई दे रही हैं लेकिन हैरानी की बात यह है कि छुट्टी के बाद दोनों छात्राएं स्कूल से बाहर निकलती कहीं नजर नहीं आतीं। सवाल उठता है आखिर स्कूल के अंदर ऐसा क्या हुआ कि दोनों बाहर ही नहीं दिखीं।

मामले की गंभीरता को देखते हुए सिटी एसपी शैलेंद्र सिंह और सिटी डीएसपी-2 राकेश कुमार खुद स्कूल पहुंचे करीब दो घंटे तक छात्राओं के भाई, स्कूल की अन्य छात्राओं और प्रभारी प्रधानाध्यापक मोहम्मद गुलाम मुर्तुजा से गहन पूछताछ की है। जिया के भाई उज्जवल की आवाज दर्द से कांप उठती है वे कहते हैं हमें नहीं पता मेरी बहन किस हालत में है। मां दिनभर रोती रहती है। उसकी हालत खराब होती जा रही है। वहीं सोनाक्षी के भाई ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर पहले दिन से ही सही ढंग से तलाश होती तो आज शायद उनकी बहन घर पर होती। इस मामले में स्कूल प्रशासन भी सवालों के घेरे में है। पहले कहा गया कि दोनों छात्राएं 8 जनवरी को स्कूल आई ही नहीं थीं। लेकिन अब सीसीटीवी फुटेज ने उस दावे की पोल खोल दी है। प्रभारी प्रधानाध्यापक के जवाब भी अब साफ नहीं लग रहे। जब सिटी एसपी से इस पूरे मामले पर सवाल किया तो उनका एक ही जवाब था जांच जारी है।

उल्लेखनीय है कि इस घटना ने न सिर्फ दो परिवारों की नींद उड़ा दी है, बल्कि पूरे शहर को सोचने पर मजबूर कर दिया है। जैसे-जैसे दिन गुजर रहे हैं, वैसे-वैसे परिजनों की बेचैनी बढ़ती जा रही है। मां की आंखें रास्ता देखते-देखते थक चुकी हैं और घर में हर पल अनहोनी की आशंका सता रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

Share this story