सात दिनों से दो नाबालिग छात्राएं लापता, छानबीन में जुटी पुलिस
भागलपुर, 15 जनवरी (हि.स.)। जिले के बबरगंज थाना क्षेत्र स्थित सरयू देवी मोहनलाल बालिका उच्च विद्यालय की दसवीं कक्षा की दो नाबालिग छात्राएं बीते सात दिनों से लापता है। जिसको लेकर परिजन काफी परेशान हैं।
इस घटना को लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने कहा है कि पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। जल्द ही दोनों लापता छात्राओं को बरामद कर लिया जाएगा। इसके लिए पुलिस की विशेष टीम लगातार काम कर रही है। बताया जा रहा है कि दोनों छात्राएं अपने घर से एडमिट कार्ड लाने के लिए स्कूल आई थीं। लेकिन इसके बाद से उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
लापता छात्राओं के परिजन ने इस संबंध में बबरगंज थाना में लिखित आवेदन दिया है। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन और छात्राओं के संपर्क में रहे लोगों से पूछताछ कर रही है। इस पूरे मामले में उस वक्त नया और गंभीर मोड़ सामने आया जब इसी स्कूल की एक छात्रा ने अपने साथ सितंबर 2025 में हुए अपहरण की दर्दनाक कहानी बताई। पीड़िता का आरोप है कि उसका अपहरण उसकी ही सहेली ने साजिश के तहत किया था। उसे बहला-फुसलाकर भागलपुर जंक्शन ले जाया गया, जहां उसका सौदा किया गया।
इसके बाद मानव तस्करी से जुड़े लोग उसे उत्तर प्रदेश ले गए, जहां उसकी किडनी के सौदे की बात सामने आई। किसी तरह वह छात्रा वापस लौट पाई। अब जब उसे अपनी ही स्कूल की दो छात्राओं के लापता होने की जानकारी मिली तो उसने आशंका जताई है कि जिस तरह उसका अपहरण हुआ था। उसी तरह उसकी सहेलियों के साथ भी घटना हुई हो सकती है। वापस आई छात्रा का कहना है कि इस घटना के बाद से स्कूल में पढ़ने वाली लड़कियों में भारी डर का माहौल है। उसका कहना है कि डर के कारण वह खुद स्कूल नहीं जा पा रही है। उसकी पढ़ाई पूरी तरह से बाधित हो गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

