बेगूसराय में बदमाशों ने युवक को मारी गोली

WhatsApp Channel Join Now
बेगूसराय में बदमाशों ने युवक को मारी गोली


बेगूसराय, 02 नवम्बर (हि.स.)। बेगूसराय में आपसी विवाद में एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया गया है। घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना बलिया थाना क्षेत्र के सदानंदपुर गांव की है।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सदानंदपुर निवासी रजनीश कुमार उर्फ अन्नू अपने खेत में पटवन कर बहियार से घर लौट रहा था। इसी दौरान पैक्स अध्यक्ष चंदन कुमार अपने तीन साथियों के साथ सड़क पर खड़ा था और रजनीश को रोककर गोली चला दिया।

जिसमें एक गोली रजनीश कुमार के जांघ में लग गई। घायल हालत में रजनीश तेजी से मोटरसाइकिल चलाते गांव पहुंचा, जहां से उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रजनीश ने बताया कि पहले भी उसके साथ मामूली बात को लेकर दो बार मारपीट की गई है।

फिलहाल घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। घटना की सूचना बलिया थाना की पुलिस को दिया गया है। मामले को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। पुलिस अनुसंधान के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि आखिर पूरा मामला क्या है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story