विद्यालय में घुसकर बदमाशों ने मांगी शिक्षक से रंगदारी

WhatsApp Channel Join Now
विद्यालय में घुसकर बदमाशों ने मांगी शिक्षक से रंगदारी


बेगूसराय, 03 नवम्बर (हि.स.)। नावकोठी थाना के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय चमरडीहा में बदमाशों ने विद्यालय में प्रवेश कर पिस्तौल लहराते हुए शिक्षकों से रंगदारी की मांग की है। इसके डर से प्रधानाध्यापक सहित सभी शिक्षकों ने विद्यालय में ताला बंद कर बीआरसी भवन में योगदान कर लिया है।

प्रधानाध्यापक रविन्द्र ठाकुर सहित अन्य शिक्षकों ने बीईओ को लिखित आवेदन देकर जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। उन्होंने बताया कि वे तथा अन्य चार शिक्षक बच्चों के बीच पठन-पाठन का कार्य संपादित कर रहे थे। इसी दौरान पहसारा निवासी सुनील सिंह तथा पूर्व रसोइया निर्मला देवी का पुत्र अंकेश कुमार अन्य चार लोगों के साथ विद्यालय आ गया।

इन लोगों ने सभी शिक्षक को प्रधानाध्यापक कक्ष में बुलाकर पिस्तौल लहराते हुए कहा कि मेरे पिताजी जेल में हैं, उन्हें जेल से छुड़ाना है। इसके लिए सभी शिक्षक मिलकर 50 हजार रुपये शनिवार को दो। नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दिया गया है। इससे डरे सभी शिक्षकों ने बच्चों को छुट्टी देकर स्कूल में ताला लगा दिया तथा बीआरसी पहुंच गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story