सम्मानित किए गए अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य मुकेश जैन

WhatsApp Channel Join Now
सम्मानित किए गए अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य मुकेश जैन


सम्मानित किए गए अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य मुकेश जैन


बेगूसराय, 05 नवम्बर (हि.स.)। जिला मुख्यालय के रतनपुर चौक के समीप रविवार को संगम मेडिकल कैंपस में मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जहां कि जनता दल यूनाइटेड के कोटे से बिहार अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य के रूप में मनोनीत किए गए मुकेश जैन का स्वागत पूर्व मेयर संजय कुमार की अध्यक्षता में किया गया।

मौके पर महापौर पिंकी देवी, वार्ड पार्षद गौरव राणा, सौरभ शांडिल्य, वार्ड पार्षद पूजा देवी, विनय मिश्रा, विपिन पासवान, जदयू नेता पंकज सिंह, वार्ड पार्षद शगुफ्ता ताजवर, वार्ड पार्षद सुमन देवी, वार्ड पार्षद सीता देवी, वार्ड पार्षद गोलकी देवी, वार्ड पार्षद ललन राज, राम विनय सिंह एवं चंदन अकेला सहित जदयू के अन्य कार्यकर्ताओं ने मुकेश जैन का अभिनंदन किया।

सम्मान सह मिलन कार्यक्रम के दौरान एक सभा का आयोजन किया गया। जिसमे भक्तों ने मुकेश जैन को अल्पसंख्यक आयोग का सदस्य एवं पूर्व में संजय कुमार को जिला 20 सूत्री कमेटी का सदस्य बनाए जाने पर मुख्यमंत्री एवं जदयू नेतृत्व का आभार जताया। वक्ताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार एक ओर विकास की गाथा लिख रहा है तो कार्यकर्ताओं को उचित सम्मान भी मिल रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story