बेगूसराय : नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी

WhatsApp Channel Join Now
बेगूसराय : नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी


बेगूसराय, 31 अक्टूबर (हि.स.)। बेगूसराय में एक नाबालिग छात्रा के साथ पड़ोस के युवक द्वारा दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। घटना फुलवड़िया थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि नाबालिग सोमवार की रात करीब आठ बजे घर के पास मोबाइल रिचार्ज कराने गई थी।

रिचार्ज करवा कर वापस लौट रही थी, इसी दौरान पड़ोसी सुधीर कुमार बहाना बनाकर अपने घर की छत पर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। इसी दौरान पीड़िता की बड़ी बहन वहां पहुंची तो आरोपी मौके पर से फरार हो गया। परिजनों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई।

परिजनों का कहना है कि पुलिस ने 12 घंटे तक कोई कार्रवाई नहीं किया। बाद में एसपी के आदेश पर मामला दर्ज किया गया तथा पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय लाया गया, जहां जांच चल रहा है। बताया जाता है कि आरोपी दवा दुकान चलाता है और दोनों बहनों पर पहले से ही बुरी नजर बनाए हुए था।

एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि फुलवड़िया थाना के डायल-112 को सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची को जांच के लिए अस्पताल भेजा गया। पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया गया तथा आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया है, गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है। स्पीडी ट्रायल चलाकर कड़ी सजा दिलाई जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story