दस दिन पूर्व अपह्रत नाबालिक लड़की सहित अपहर्त्ता गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
दस दिन पूर्व अपह्रत नाबालिक लड़की सहित अपहर्त्ता गिरफ्तार


पूर्वी चंपारण,17 अप्रैल (हि.स.)। जिला के तुरकौलिया थाना क्षेत्र के एक गांव से दस दिन पूर्व अपहृत नाबालिक लड़की को पुलिस ने बरामद किया है। साथ ही पुलिस ने एक अपहरणकर्ता आरोपी को भी पकड़ा है।

पकड़ा गया आरोपी युवक बिजुलपुर पंचायत के टिकुलिया गांव के अमेरिका सहनी का पुत्र चंदन कुमार है। पुलिस ने बरामद लड़की को कोर्ट में 164 के बयान कराने की प्रक्रिया में लगी है। जबकि पकड़े गए आरोपी युवक चन्दन को न्यायिक हिरासत में भेज दिया दिया है। बताया जाता है कि अप्रैल के प्रथम सप्ताह में एक गांव से एक नाबालिक लड़की का अपहरण कुछ लोगो ने मिलकर कर लिया।

मामले में अपहृत लड़की के पिता के आवेदन पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया था। जिसमें सचिन कुमार सहित करीब आधा दर्जन अन्य लोग नामजद अभियुक्त बनाए गए है। थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी में जुटी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

Share this story