मंत्री श्रवण कुमार ने किया जिले कि विकास योजनाओं की समीक्षा

WhatsApp Channel Join Now
मंत्री श्रवण कुमार ने किया जिले कि विकास योजनाओं की समीक्षा


मंत्री श्रवण कुमार ने किया जिले कि विकास योजनाओं की समीक्षा


मंत्री श्रवण कुमार ने किया जिले कि विकास योजनाओं की समीक्षा


सारण, 27 दिसंबर (हि.स.)। छपरा ग्रामीण विकास एवं परिवहन मंत्री, बिहार श्रवण कुमार द्वारा शनिवार को जिले में संचालित विभिन्न जन- कल्याणकारी योजनाओं की सघन समीक्षा की गई।

जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ आयोजित इस उच्चस्तरीय बैठक में मंत्री ने निर्देश दिया कि विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मंत्री ने आवास योजना की प्रगति पर जोर देते हुए कहा कि चयनित परिवारों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय किस्त की राशि का भुगतान तत्काल सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को लक्ष्य दिया कि 31 मार्च 2026 तक हर हाल में सभी आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण करा लिया जाए।

सर्वे के तहत नए जुड़े नामों के सत्यापन हेतु सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को 15 जनवरी 2025 तक का अल्टीमेटम दिया गया है। रोजगार की गारंटी पर चर्चा करते हुए मंत्री ने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा को निर्देशित किया कि जिन भी परिवारों ने काम की मांग की है उन्हें एक सप्ताह के भीतर अनिवार्य रूप से काम उपलब्ध कराया जाए। स्वच्छता अभियान की समीक्षा के दौरान उन्होंने पाया कि कुछ परिवारों को पूर्व में प्रोत्साहन राशि का भुगतान लंबित है।

इस पर कड़ी नाराजगी जताते हुए उन्होंने जिला समन्वयक जिला जल एवं स्वच्छता समिति को एक माह के अंदर सभी लंबित भुगतानों को निष्पादित करने का आदेश दिया। परिवहन विभाग की समीक्षा करते हुए मंत्री श्रवण कुमार ने जिला परिवहन पदाधिकारी को विभागीय सेवाओं में पारदर्शिता लाने और सभी योजनाओं का ससमय निष्पादन सुनिश्चित करने को कहा ताकि आम जनता को कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़ें।

इस समीक्षा बैठक में प्रभारी उप विकास आयुक्त, निदेशक डीआरडीए, जिला परिवहन पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, मनरेगा पीओ सहित ग्रामीण विकास विभाग के अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार

Share this story