मंत्री ने विधायक के साथ पीएम के सभा स्थल पर चल रही तैयारियों का लिया जायजा

मंत्री ने विधायक के साथ पीएम के सभा स्थल पर चल रही तैयारियों का लिया जायजा
WhatsApp Channel Join Now
मंत्री ने विधायक के साथ पीएम के सभा स्थल पर चल रही तैयारियों का लिया जायजा




अररिया, 22 अप्रैल(हि.स.)। बिहार सरकार के मंत्री एवं प्रधानमंत्री के फारबिसगंज के हवाई अड्डा मैदान में 26 अप्रैल को होने वाले चुनावी सभा के कार्यक्रम प्रभारी नीरज कुमार बबलू ने तैयारी का जायजा लिया।फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केशरी और भाजपा नेताओं के साथ हवाई अड्डा के मैदान में पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया और कार्यक्रम को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

मंत्री नीरज कुमार बबलू ने चुनावी सभा में आने वाले भीड़ के आवागमन के रास्ते के साथ हेलीपैड,सभा स्थल आदि का भी जायजा लिया।मौके पर मंत्री नीरज कुमार बबलू के साथ स्थानीय विधायक विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केशरी,कार्यक्रम के सह प्रभारी सुदेश यादव,मृत्युंजय झा,पूर्व जिलाध्यक्ष आलोक भगत,भाजपा अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष दिलीप पटेल,भाजयुमो नेता प्रेम केशरी,अविनाश कन्नोजिया अंशु समेत अन्य भाजपा और भाजयुमो के कार्यकर्ता मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story